केरल विधानसभा में CAA विरोधी प्रस्ताव पास


kerala govt to provide free internet to 20 lakh bpl families

 

केरल विधानसभा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को रद्द करने की मांग वाला प्रस्ताव पारित किया.  मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विवादित सीएए को रद्द करने की मांग करते हुए राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया.

सत्तारुढ़ माकपा नीत एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ ने केरल विधानसभा में सीएए के विरोध में पेश प्रस्ताव का समर्थन किया, भाजपा के एकमात्र सदस्य ने इसका विरोध किया.

प्रस्ताव को पेश करते हुए विजयन ने कहा कि सीएए ‘धर्मनिरपेक्ष’ नजरिए और देश के ताने बाने के खिलाफ है तथा इसमें नागरिकता देने में धर्म के आधार पर भेदभाव होगा.

उन्होंने कहा, ”यह कानून संविधान के आधारभूत मूल्यों और सिद्धांतों के विरोधाभासी है.”

विजयन ने कहा, ”देश के लोगों के बीच चिंता को देखते हुए केंद्र को सीएए को वापस लेने के कदम उठाने चाहिए और संविधान के धर्मनिरपेक्ष नजरिए को बरकरार रखना चाहिए.”

विजयन ने विधानसभा को यह भी आश्वासन दिया कि इस दक्षिणी राज्य में कोई निरोध केंद्र नहीं खोला जाएगा.

सत्र शुरू होते हुए विधानसभा में बीजेपी के इकलौते विधायक ओ राजगोपाल ने प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह ”गैरकानूनी” है क्योंकि संसद के दोनों सदनों ने सीएए कानून को पारित कर दिया है.


Big News