CAA : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छह जिलों में इंटरनेट बंद


social media curb removed in jammu and kashmir

 

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच ऐहतियाती कदम के तौर पर 26 दिसंबर की रात पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छह जिलों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई.

मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, शामली में इंटरनेट सेवा रोकी गयी है और आज 27 दिसंबर की शाम यह बहाल की जाएगी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि आगरा में 27 दिसंबर की सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बुलंदशहर में 26 दिसंबर को शाम पांच बजे सेवा बंद कर दी गयी और 28 दिसंबर की सुबह इसे बहाल किया जाएगा.

बहरहाल, इन जिलों और क्षेत्र में अन्य जगहों पर पुलिस और प्रशासनिक महकमा अलर्ट है .

पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया और समुदाय के नेताओं, नागरिकों से संवाद करते हुए नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर आशंकाओं को दूर करने के लिए उनके बीच पैम्पलेट भी बांटे .

20 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी थी और पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए थे.


Big News