#CWC19: टूर्नामेंट से पहले कप्तानों से मिलीं क्वीन एलिजाबेथ


captains from all ten CWC19 met Queen Elizabeth II and Duke of Sussex

 

विश्व कप का आगाज आज से लंदन में होने जा रहा है. आज से शुरू होने जा रहे आधिकारिक टूर्नामेंट से पहले सभी 10 टीमों के कप्तान क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय से मिले. बकिंघम पैलेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भारत, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रिका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्‍टइंडीज, श्रीलंका और पाकिस्तान के कप्तान शामिल हुए.

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने इस वैश्विक टूर्नमेंट में हिस्सा ले रही टीमों के कप्तानों से मुलाकात की. यह मुलाकात लंदन के बकिंघम पैलेस के रॉयल गार्डन में पार्टी के दौरान हुई.

द ड्यूक ऑफ ससेक्स हैरी भी इस दौरान मौजूद थे. ऊपर तस्वीर में वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन से मुलाकात करते हुए देखे जा सकते हैं. इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जा रहा है. वहीं अब तक एक भी विश्व कप नहीं जीत पाई इंग्लैंड इस बार टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

ड्यूक ऑफ ससेक्स हैरी भारतीय कप्तान विराट कोहली से मुलाकात करते हुए.


Big News