विपक्षी एकजुटता की कवायद में जुटे चंद्रबाबू नायडू, वोटों की गिनती पर भी उठाया सवाल


chandrababu naidu welcomes all party against bjp alliance

 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू लगातार विपक्ष को जोड़ने की कवायद में जुटे हुए हैं. भले ही एग्जिट पोल कोई भी तस्वीर पेश कर रहा हो लेकिन नायडू कोई भी मौका चूकना नहीं चाहते.

हाल ही में नायडू ने ट्वीट कर कहा कि वोटों की गिनती करने में बहुत सी समस्याएं हैं. इसके लिए चुनाव आयोग को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए ताकि इन समस्याओं का हल निकाला जा सके. ईवीएम के संबंध में कई अफवाहें हैं, जिनमें प्रिंटरों के साथ छेड़छाड़ और कंट्रोल पैनल को बदलने की बात शामिल है. चुनाव आयोग ने इस पर संदेह की गुंजाइश दी है.

बता दें कि नायडू पिछले कई दिनों से क्षेत्रीय और विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की थी. खबर है कि आज वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे.

एन चंद्रबाबू नायडू ने इससे पहले उत्तर प्रदेश में गठबंधन का समीकरण बनाने की कोशिश की थी. जहां लखनऊ जाकर उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती से मुलाकात की थी.

नायडू यह प्रयास इसलिए कर रहे हैं जिससे एनडीए के बहुमत के आकंड़े तक नहीं पहुंचने की सूरत में गैर एनडीए दलों को एक मंच पर लाकर अगली सरकार के गठन का दावा पेश किया जा सके.

नायडू की टीडीपी पहले एनडीए में शामिल थी लेकिन कुछ ही महीने पहले वह गठबंधन से अलग हो गई थी.

चंद्रबाबू नायडू अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर अगली सरकार के गठन में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का संयुक्त मोर्चा तैयार करने में जुटे हैं.


Big News