गोहत्या पर रासुका लगाना गलत: पी चिदंबरम
वरिष्ठ कांग्रेस
नेता पी चिदंबरम ने गोहत्या पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई
करने को गलत बताया है. चिदंबरम का ये बयान मध्य प्रदेश सरकार के उस फैसले पर आया
है, जिसमें तीन लोगों पर गोहत्या के आरोप में रासुका लगाया गया है.
चिदंबरम ने कहा
कि मध्य प्रदेश सरकार से इस मामले में गलती हुई है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनकी गलती सुधारने को कहा है.
उनके मुताबिक, “सरकार से कहा जा चुका है कि ये गलत है. मुझे लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ये बात कही है. मध्य प्रदेश में एनएसए का प्रयोग गलत था और इसे संज्ञान में लाया जा चुका है. इसलिए अगर गलती हुई है तो नेतृत्व ने उसे स्वीकार भी कर लिया है.”
चिदंबरम ने ये बात अपनी किताब के अनावरण कार्यक्रम में कही. ‘अनडॉनटेड-सेविंग दि आइडिया ऑफ इंडिया’ नाम से छपी ये किताब चिदंबरम के इंडियन एक्सप्रेस में साप्ताहिक रूप से प्रकाशित होने वाले उनके लेखों का संकलन है.
ये किताब पूर्व
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने जारी की. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,
उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस नेता अहमद पटेल मौजूद रहे.
इससे पहले राज्य सरकार
ने खंडवा जिले के खरखाला गांव में गोहत्या के आरोप में तीन लोगों पर रासुका के तहत
कार्रवाई करने का फैसला किया गया था.
इस फैसले के बाद
मध्य प्रदेश सरकार को जमकर आलोचना का शिकार होना पड़ा था. इसको लेकर कांग्रेस के
भीतर भी विरोध की आवाजें उठी थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी
इसका विरोध किया था.
इसके बाद सरकार
ने सफाई पेश करते हुए कहा था कि गोहत्या करके ये लोग सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ना
चाहते थे. इसलिए इनपर रासुका के तहत मामला दर्ज किया गया.