हरियाणा में मुख्यमंत्री बीजेपी से और उपमुख्यमंत्री जेजेपी से होगा : शाह


Chief Minister of Haryana will be from BJP and Deputy Chief Minister will be from JJP: Shah

 

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार बनना तय हो गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक समझौते के तहत राज्य का मुख्यमंत्री बीजेपी और उपमुख्यमंत्री जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से होगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक के बाद कहा कि बीजेपी और जेजेपी मिलकर हरियाणा में सरकार बनाएंगी.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारा मानना है कि हरियाणा में स्थिरता के लिए हमारा गठबंधन जरूरी था.

इससे पहले बीजेपी ने पांच निर्दलीय विधायकों से समर्थन मिलने की बात कही थी. बीजेपी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि वह 26 अक्टूबर को राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा करेंगे.

 

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 40 सीट मिली हैं तथा बहुमत के लिए उसे छह सीटों की जरूरत है.

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को हरियाणा में बीजेपी नीत सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की प्रबल संभावना है.

महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगी शिवसेना के नई सरकार में बराबर की हिस्सेदारी मांगने से बीजेपी के लिए संतुलन साधना बड़ी चुनौती होगी.

संबंधित खबरें : हरियाणा में बीजेपी को कांडा समेत निर्दलीय विधायकों का समर्थन, एमएलए खरीद फरोख्त का आरोप


Big News