चिली विरोध प्रदर्शन: देश की राजधानी में आपातकाल की घोषणा


Chile president declares state of emergency after violent protests

 

चिली के राष्ट्रपति ने देश की राजधानी सैंटियागो में आपातकाल की घोषणा कर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सेना को सौंप दी है. मेट्रो के किराए में वृद्धि पर हिंसक विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद उन्होंने यह कदम उठाया है.

राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने कहा, ”मैंने आपातकाल की घोषणा कर दी है और हमारे देश के आपातकालीन कानून के प्रावधानों के अनुसार, मेजर जनरल जेवियर इटुरियागा डेल कैंपो को राष्ट्रीय रक्षा प्रमुख नियुक्त किया है.”

शुक्रवार को, शहर के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई और कई स्टेशनों पर हमलों के बाद मेट्रो सेवा को बंद कर दिया गया.

पिनेरा ने अव्यवस्था फैलाने को लेकर प्रदर्शनकारियों की निंदा की.

उन्होंने एक रेडियो साक्षात्कार में कहा, ”हर चीज को क्षति पहुंचाने की यह इच्छा कोई विरोध नहीं, बल्कि अपराध है.”

गुरुवार को, मेट्रो स्टेशनों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 133 लोगों को गिरफ्तार किया गया.


Big News