चीन ने हांगकांग में विरोध प्रदर्शनों को आतंकवाद करार दिया


hong kong potesters threw petrol bombs

 

चीन ने हांगकांग में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों को आतंकवाद करार दिया है.

इससे पहले हांगकांग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की इमारत में हजारों की संख्या में सरकार विरोध प्रदर्शनकारियों के इकट्ठे हो जाने की वजह से वहां से जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने कामकाज में बाधा पहुंचाई और यात्रियों को चेक इन नहीं करने दिया.

हांगकांग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के ऑपरेटर ने कहा, “यहां से जाने वाली सभी उड़ानों के लिए चेक-इन सुविधाओं को निरस्त किया जा चुका है. जिन उड़ानों के लिए चेक-इन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जो उड़ानें एयरपोर्ट के लिए दूसरे स्थानों से उड़ चुकी हैं, उन्हें छोड़कर बाकी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.”

हांगकांग का लैंताऊ आईलैंड हब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विश्व के व्यस्ततम एयरपोर्टों में से एक है. सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी पिछले तीन दिनों से इस एयरपोर्ट के पास प्रदर्शन कर रहे थे. चौथे दिन वे एयरपोर्ट की बिल्डिंग में इकट्ठा हो गए. इस दौरान एयरपोर्ट जाने वाली सभी सड़कें जाम रहीं.

इससे पहले हांगकांग के दो हिस्सों में 11 अगस्त की दोपहर में सड़कों पर उतरे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने यातायात जाम कर दिया और अधिकारियों पर ईंटें फेंकी. प्रदर्शनकारियों को शैम शुई पो क्षेत्र को छोड़ने की चेतावनी दी गई लेकिन उन्होंने इस चेतावनी की अनदेखी जिसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

गैस मास्क पहने हुए प्रदर्शनकारी चेउंग शा वान में एक पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्र हो गए थे. हांगकांग में पिछले नौ सप्ताह से प्रदर्शन जारी हैं.


Big News