चीन ने पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे का विरोध किया


China opposed prime minister modi visit to arunachal pradesh

 

चीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे का विरोध किया है. चीन ने कहा कि वह कभी इस संवेदनशील सीमांत प्रदेश को मान्यता नहीं देगा और भारतीय नेतृत्व को ऐसी किसी कार्रवाई से परहेज करना चाहिए जो ‘सीमा प्रश्न को जटिल’ बनाती हो.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर एक सवाल के जवाब में कहा, “चीन-भारत सीमा के सवाल पर चीन का रुख स्पष्ट है. चीन सरकार ने कभी तथाकथित ‘अरुणाचल प्रदेश’ को मान्यता नहीं दी है. और वह चीन-भारत सीमा के पूर्वी खंड के भारतीय नेता के दौरे का दृढ़तापूर्वक विरोध करता है.”

चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर डाली गई प्रतिक्रिया में चुनयिंग ने कहा, “चीन भारतीय पक्ष से आग्रह करता है कि वह दोनों देशों के साझे हितों को ध्यान में रखे. चीनी पक्ष के हितों और चिंताओं का सम्मान करे.  द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार की गति बरकरार रखे. ऐसी कार्रवाई से परहेज करे जो विवाद को बढ़ा दे या सीमा प्रश्न को उलझा दे.”

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “भारतीय नेता समय समय पर अरुणाचल प्रदेश का दौरा करते हैं जैसे वे भारत के अन्य भागों का दौरा करते हैं. इस सुसंगत रुख से अनेक मौकों पर चीनी पक्ष को अवगत कराया जा चुका है.”

चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है. भारत और चीन, सीमा विवाद खत्म करने के लिए अब तक वार्ता का 21 दौर पूरा कर चुके हैं.


Big News