मसूद अजहर पर चीन के सुर नहीं बदले


un designated masood ajhar as global terrorist

 

चीन ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए समय सीमा तय करने से इनकार किया है. चीन ने फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका की ओर से मसूद अजहर पर फैसला लेने के लिए दबाव बनाने की बात से इनकार किया है.

चीन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 समिति में इस मुद्दे पर सर्वसम्मति प्राप्त करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “मसूद अजहर को सूचीबद्ध करने के मुद्दे पर चीन की स्थिति बदली नहीं है. हम संबंधित पक्षों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं और मामला 1267 समिति में निपटारे की ओर बढ़ रहा है.”

चीन अपनी स्थिति पर अड़ा हुआ है कि अजहर को सूचीबद्ध करने का मुद्दा 1267 समिति का विशेषाधिकार है. उसने सुरक्षा परिषद में अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा एक समानांतर पहल को भी खारिज कर चुका है.

चीन ने पुलवामा हमले के बाद मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग में अड़ंगा लगा दिया था. पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला करने का दावा किया था.

भारत ने चीन के इस कदम पर निराशा व्यक्त की है. फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने भी बीजिंग के फैसले की आलोचना की थी.


Big News