दिल्ली की तीस हजारी अदालत में पुलिसकर्मियों, वकीलों के बीच झड़प, आगजनी


Clashes between policemen, lawyers, arson in Tis Hazari court of Delhi

 

तीस हजारी अदालत परिसर में दोपहर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस के एक वाहन में आग लगा दी गई.

वकीलों ने आरोप लगाया कि उनके दो सहयोगी घायल हो गए. इसमें एक पुलिस की गोलीबारी में घायल हुआ. हालांकि, पुलिस ने गोली चलाने से इनकार किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्किंग के मुद्दे पर कुछ वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस होने के बाद घटना ने गंभीर रूप अख्तियार कर लिया.

अधिकारियों ने बताया कि झड़प के दौरान एक वाहन में आग लगा दी गई. दमकल विभाग ने मौके पर 10 गाड़ियों को भेजा है.

बहरहाल, अदालत परिसर के द्वार के सामने बैठकर प्रदर्शन करते हुए वकीलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना के दौरान गोली चलाई और इसमें संलिप्त कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

अधिकारियों ने बताया कि झड़प के दौरान एक वाहन में आग लगा दी गई और आठ अन्य को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दमकल विभाग ने मौके पर 10 गाड़ियों को भेजा है.

झड़प के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों और दंगा रोधी वाहनों को तैनात किया गया है.

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा पार्टी सदस्यों के साथ अदालत परिसर पहुंचे और झड़प में संलिप्त कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


Big News