मैग्निफिसेंट एमपी: सीएम कमलनाथ ने कहा- प्रदेश में निवेश का बेहतरीन माहौल


 

मध्य प्रदेश के इंदौर में आज मैग्नीफिसेंट एमपी सम्मेलन की शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, उद्योगपति आदि गोदरेज, दिलीप संघवी, संजीव पुरी, विक्रम किर्लोस्कर सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित करके मैग्निफसेंट एमपी कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निवेशकों से कहा: मध्य प्रदेश पर आप भरोसा कर सकते हैं

राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘सबसे स्वच्छ शहर और सबसे स्वच्छ राज्य में आप सबका स्वागत है. हमने यहां मेला या जंबूरी जैसी भीड़ एकत्र नहीं की है. हमने यहां आपसे गंभीर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. लोकेशनल एडवांटेज, फसल और खनिज की दृष्टि से मध्य प्रदेश बेहतर है. मध्य प्रदेश पर आप भरोसा कर सकते है. हमारी अपनी विश्वसनीयता है. हमारा विश्वास है कि निवेश सफलतापूर्वक हो.’

उन्होंने कहा, ‘हमने 10 माह में असंभव को संभव बनाने की कोशिश की है. जमीनों की गाइडलाइन 20 फ़ीसदी कम की है. 20 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है.’

उन्होंने कहा, ‘रियल एस्टेट में सुधार रोजगार पैदा करेगा. इसमें भोपाल-इंदौर कॉरिडोर फायदा देगा. हम उप शहरों, सेटेलाइट शहरों को बसाएंगे. हमारा जोर बेहतर वातावरण बनाने पर है. भोपाल-इंदौर में ट्रेन सुविधाएं बेहतर होंगी. राज्य में बड़ा टूरिज्म हब बनने की क्षमता है.’

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे वन आधारित और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करते हुए निवेशकों को वहां निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश देश की टाइगर कैपिटल है. आप रिसोर्ट्स, होटल बनाने के लिए आमंत्रित हैं. साथ ही आपका गांवों में निवेश के लिए भी स्वागत है.’

उन्होंने निवेशकों के सरकार पर भरोसा करने का आग्रह करते हुए कहा कि ‘हम गवर्नेंस के रिफॉर्म पर काम कर रहे हैं. आप हमारे युवाओं के लिए रोजगार देने को आमंत्रित हैं. हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि आज से अच्छा निवेश का वातावरण आपको नहीं मिलेगा. हम आपको सुन रहे हैं.’

फूड प्रोसेसिंग और रियल एस्टेट में निवेश

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने सम्मेलन में कहा कि मध्य प्रदेश निवेश के लिए बेहतर राज्य है और यहां धरातल पर उतरने वाले निवेश दिखेंगे. उन्होंने कहा, ‘लॉजिस्टिक हब और वेयरहाउसिंग के लिए ये बेहतर राज्य है. राज्य की रियल एस्टेट पॉलिसी को बेहतर बनाया गया है. आज 27 में से पाँच प्रोजेक्ट रियल एस्टेट से जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में बेहतर करने की संभावना है.’

वहीं सम्मेलन के दौरान मध्य प्रदेश की उपलब्धि और विशेषताओं पर केंद्रित पावर प्रजेंटेशन भी दिखाया गया.

संबंधित खबरें : मैग्नीफिसेंट एमपी : निवेश के लिए मध्य प्रदेश में जुटे उद्योगपति और नीति निर्माता

मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार को 10 महीने में मिली एक लाख करोड़ के निवेश की गारंटी

कमलनाथ ने की 800 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत


Big News