सभी बाढ़ प्रभावितों को दिया जाएगा मुआवजा: कमलनाथ


compensation will be distributed to all flood affected people of mp says cm kamalnath

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एलान किया है कि हाल ही में राज्य के विभिन्न इलाकों में आई बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों को 15 अक्टूबर तक मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुआवजे के लिए पूर्व में किए गए वादों की तरह उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि पीड़ितों के पास सरकार जाएगी. उन्हें सरकार के पास नहीं जाना पड़ेगा.

कमलनाथ अतिवृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित नीमच जिले के ग्राम रामपुरा में बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ प्रभावितों से चर्चा कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि मालवा, निमाड़, नीमच और मंदसौर क्षेत्र में इस बार इतिहास में सर्वाधिक भारी बारिश हुई है. इससे जो नुकसान हुआ है वह भी बड़ा है.

कमलनाथ ने कहा कि हम इसका आकलन कर रहे है. केन्द्र सरकार की मदद का इंतजार किए बिना राज्य सरकार ने प्रभावितों को राहत देने का काम 22 सितम्बर से शुरु कर दिया है और अगले 15 अक्टूबर तक हर प्रभावित को मदद दे दी जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार आपके साथ है. आपके दु:ख-दर्द, पीड़ा और समस्या के साथ साझी है.’’

कमलनाथ ने कहा, ‘‘बाढ़ की विभीषिका के दौरान मैं हर घंटे की स्थिति की जानकारी ले रहा था और जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में था.’’

उन्होंने कहा कि पीड़ितों को मुआवजा देने के साथ ही सड़कें, पुल-पुलिया, शासकीय भवन और पेयजल सहित अन्य जो नुकसान हुआ है, उसके सुधार का काम भी तत्काल शुरु किया जाएगा. व्यापारी और किसान की फसलों के नुकसान की भी पूरी भरपाई सरकार करेगी.

प्रारंभिक आंकलन के अनुसार मध्य प्रदेश में हाल ही में आई बाढ़ से 11,861 करोड़ रुपये की संपत्ति और फसलों का नुकसान हुआ है, जिसके चलते राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यो के लिये केन्द्र सरकार से इसकी मांग की है.


Big News