सीजेआई के खिलाफ आरोप लगाने वाली महिला का जांच पैनल में शामिल होने से इनकार


Ranjan Gogoi takes owth of rajya sabha amid shame slogans

 

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने जस्टिस बोवडे के नेतृत्व में बने जांच पैनल में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

एक प्रेस रिलीज में महिला ने कहा, “ मुझे इस जांच पैनल से न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए मैं इसमें शामिल होने से इनकार करती हूं.”

महिला ने इस जांच पैनल के सामने ना पेश होने के कई कारण गिनाए हैं.

महिला ने कहा है कि उसकी सुनने की क्षमता सही नहीं है, इसके अलावा वह डरी हुई है. इसके बाद भी पैनल ने उसे अपना वकील या जान-पहचान का कोई दूसरा व्यक्ति साथ रखने की अनुमति नहीं दी है.

महिला ने कहा है कि जांच पैनल में चल रही कार्यवाही की ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं हो रही है.

इसके साथ महिला ने कहा है कि उसे 26 और 29 अप्रैल को उसकी तरफ से दिए गए बयानों की कॉपी तक नहीं दी गई है.

महिला ने अंत में कहा है कि उसे यह जानकारी नहीं दी गई है मामले की जांच के लिए पैनल कौन सी प्रक्रिया अपना रहा है.


Big News