गठबंधन को लेकर कांग्रेस और AAP में तकरार


conflicts between congress and AAP over coalition alliance

 

इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप के गठबंधन को लेकर लगातार असमंजस बना हुआ है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके आप को चार सीटें देने की बात कही है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा,”दिल्ली में कांग्रेस और आप गठबंधन का मतलब बीजेपी की हार होगी. यह सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस आप को दिल्ली में चार सीटें देने के लिए तैयार है. लेकिन इसके लिए केजरीवाल ने दूसरा यूटर्न ले लिया है. गठबंधन के लिए हमारे दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं लेकिन समय निकल रहा है.”

राहुल गांधी के ट्वीट पर तुरंत जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा,”कौन सा U-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी.आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है. मुझे दुःख है आप बयान बाजी कर रहे हैं. आज देश को मोदी-शाह के खतरे से बचाना अहम है. दुर्भाग्य है कि आप यूपी और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं.”

केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी नरेंद्र मोदी और अमित शाह से देश को बचाने के लिए कुछ भी करेगी.


Big News