महाराष्ट्र: सरकार पर सस्पेंस बरकरार, गवर्नर ने एनसीपी को बुलाया


congress backs shiv sena aditya meets governor

 

महाराष्ट्र में सरकार बनने पर सस्पेंस अभी बरकरार है. शिवसेना द्वारा बहुमत साबित ना कर पाने पर राज्यपाल ने अब एनसीपी को बुलाया है.

एनसीपी नेता अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि गवर्नर ने हमें बुलाया है और हम उनसे मिलने जा रहे हैं, हमें नहीं मालूम कि उन्होंने हमें किसलिए बुलाया है.

इससे पहले शिवसेना विधायक दल के नेता आदित्य ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एनसीपी और कांग्रेस से अभी बात चल रही है.

उन्होंने कहा कि वे गवर्नर से सरकार बनाने के लिए और समय मांगने आए थे और उन्होंने दो दिन का समय मांगा था लेकिन गवर्नर ने उन्हें समय देने से मना कर दिया.

आदित्य ठाकरे ने कहा कि दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर वे सरकार बनाने का प्रयास करते रहेंगे.

महाराष्ट्र राजभवन से जारी एक पत्र में कहा गया कि शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन वाले पत्र पेश नहीं कर पाई और उसने बहुमत साबित करने के लिए तीन दिन का और समय मांगा, जिसे देने में राज्यपाल ने अपनी असमर्थता जाहिर की.

उधर कांग्रेस ने एक पत्र में शिवसेना को समर्थन देने के लिए महाराष्ट्र में अपनी सहयोगी एनसीपी से और चर्चा करने की बात कही है.

इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुंबई में मिले. यह तब हुआ जब कांग्रेस-एनसीपी गंठबंधन ने शिवसेना के सामने शर्त रखी कि वह बीजेपी के साथ पूरी तरह से संबंध विच्छेद कर लेगी और एनडीए को छोड़कर न्यूनतम साझा कार्यक्रम विकसित करेगी.

इससे पहले शिवसेना के सांसद और हेवी इंडंस्ट्रीज और पब्लिक एंटरप्राइजेज के केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. सावंत ने कहा कि ऐसे माहौल में मंत्री पद पर बने रहना उनके लिए सही नहीं है.


Big News