कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिला, ईवीएम को लेकर जताई चिंता


congress delegation meets election commission

 

मध्य प्रदेश चुनाव के बाद ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की खबरों के बीच कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिला. इस प्रतिनिधि मंडल में कपिल सिब्बल और कमलनाथ सहित शीर्ष कांग्रेसी नेता शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताएं चुनाव आयोग के सामने जाहिर की.

इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश में ईवीएम की टेंपरिंग को लेकर अपनी बात आयोग के समक्ष रखी. कांग्रेस नेताओं ने आयोग से तेलंगाना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी की शिकायत भी की.

तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नाटकीय तरीके से आधी रात को गिरफ्तार कर लिया गया था.

आयोग से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाया कि वह तेलंगाना में लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अमित शाह अपने भाषणों में झूठा दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस मस्जिदों और गिरिजाघरों को मुफ्त में बिजली देगी.

जबकि कांग्रेस के घोषणापत्र में इस बात का कोई जिक्र नहीं है. प्रतिनिधि मंडल ने आयोग से बीजेपी अध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

इससे पहले मध्य प्रदेश चुनाव के दिन से ही ईवीएम को लेकर शंकाएं जाहिर की जा रही हैं. चुनाव के दौरान ईवीएम की खराबी और ईवीएम के स्टोर को लेकर विपक्ष लगातार अपनी चिंताएं जाहिर कर रहा है.

इस बीच स्ट्रांग रूम की बिजली गुल होने, कैमरा बंद होने और एलसीडी स्क्रीन खराब होने की शिकायतें भी बराबर आती रही हैं. इस वजह से ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की संभावना भी जताई जा रही है.


Big News