कांग्रेस का प्रधानमंत्री पर हमला, आईएनएस सुमित्रा पर क्यों गए कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार


congress divya spandana slams pm for taking canadian akshay kumar aboard ins sumitra

 

कांग्रेस की सोशल मीडिया रणनीतिकार दिव्या स्पंदना ने भारतीय नौसेना के युद्धपोत सुमित्रा पर अभिनेता अक्षय कुमार अपने साथ ले जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है.

उनका यह पलटवार मोदी के एक दिन पूर्व दिए उस बयान के बाद किया है जिसमें उन्होंने (मोदी) कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जंगी पोत आईएनएस विराट को पारिवारिक छुट्टियों के लिए ‘‘व्यक्तिगत टैक्सी’’ के रूप में प्रयोग किया करते थे.

उन्होंने ट्वीट को प्रधानमंती को टैग करते हुए पूछा है, ‘‘ये ठीक था? आप कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार को अपने साथ आईएनएस सुमित्रा पर ले गए.’’

स्पंदना ने हैशटैग के साथ कहा, ‘‘सबसे बड़ा झूठा मोदी’’

पिछले ही महीने अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता पर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि उनके पास कनाडाई पासपोर्ट है.

स्पंदना ने एक आलेख को भी टैग किया जिसमें सवाल किया गया है कि साल 2016 में विशाखापट्टनम में अंतरराष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा के समय बॉलीवुड को क्यों शामिल किया गया.

इसमें कहा गया है कि, ‘‘यहां तक कि कुमार ने प्रेसीडेंशियल यॉच आईएनएस सुमित्रा को अन्य नौसैनिक अधिकारियों और दूसरे महेमानों के साथ चलाया भी था.’’

स्पंदना ने बॉलीवुड की बड़ी शख्सियत अमिताभ बच्चन से भी कहा है कि वह आईएनएस विराट मुद्दे पर अपना पक्ष साफ करें. इसमें एक रिपोर्ट का हवाला दिया गया है जिसमें लक्षद्वीप के तत्कालीन प्रशासक वजाहत हबीबुल्लाह ने प्रधानमंत्री के दावे को नकार दिया है और कहा कि कोई संदेह है तो बच्चन से पूछा जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो गांधी परिवार युद्धपोत आईएनएस विराट का उपयोग ‘‘निजी टैक्सी’’ के रूप में करता था. इससे पहले भी मोदी ने राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ करार दिया था.

मोदी ने कहा था, ‘‘क्या इस बात की कल्पना की जा सकती है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के विशिष्ट युद्धपोत को व्यक्तिगत छुट्टियों के लिए एक टैक्सी के रूप में प्रयुक्त किया जाए? एक वंश ने ऐसा किया.’’

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राजीव गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार और नौ सेना ने उनके परिवार और ससुराल पक्ष की मेजबानी की और उनकी सेवा में एक हेलीकाप्टर को भी लगाया गया. उन्होंने कहा कि जब एक परिवार सुप्रीम हो जाता है तो देश की सुरक्षा को खतरा हो जाता है.

राजीव गांधी 1984-89 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे.

हालांकि अब प्रधानमंत्री मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री पर किए गए बयान के चलते कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर अपने ही अंदाज में जवाब दिया.


Big News