चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे कांग्रेस नेता संजय निरुपम


Congress leader Sanjay Nirupam will stay away from election campaign

 

कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूर रहने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी मेरी और अधिक सेवाएं नहीं चाहती है. मैंने विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में केवल एक नाम की अनुशंसा की थी. सुनने में आया है कि उसे भी अस्वीकार कर दिया गया है. जैसा कि पहले भी मैं नेतृत्व को कह चुका हूं, ऐसी स्थिति में मैं चुनाव अभियान में शामिल नहीं होऊंगा. यह मेरा अंतिम निर्णय है.’


संजय निरुपम कांग्रेस के सांसद और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह दो बार राज्यसभा के सांसद  चुने गए. पहली बार वह शिवसेना से और दूसरी बार कांग्रेस की ओर से सांसद चुने गए. वह उत्तरी मुंबई लोकसभा क्षेत्र का साल 2009 से 14 के बीच नेतृत्व किया. वह संसद की लोकलेखा समिति के सदस्य रह चुके हैं.

वह साल 2014 में बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से लोकसभा चुनाव हार गए थे. उन्हें साल 2015 में मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाया गया.


Big News