कर्नाटक: शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद ईवीएम पर उठे सवाल


Congress leads in urban local body elections

 

कर्नाटक के शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस ने वापसी की है. सात शहरी निकायों के 217 सीटों में कांग्रेस को 90 सीटों पर जीत मिली है.  इसके साथ ही बीजेपी को 56, जेडीएस को 38, बीएसपी को दो सीटों पर जीत मिली है. निकाय चुनाव में 25 स्वतंत्र उम्मीदवार को जीत मिली है जबकि छह सीटों पर अन्य उम्मीदवारों को जीत मिली है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है. कर्नाटक में बीजेपी ने 28 सीटों में से 25 सीटों पर जीत हासिल की है.

कर्नाटक के शहरी स्थानीय चुनाव परिणाम में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने ईवीएम पर संदेह जाहिर किया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ” कर्नाटक के स्थानीय चुनावों से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस की जमीनी स्तर पर पकड़ बनी हुई है और यदि निष्पक्ष चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को बहुमत मिलता है.”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक कांग्रेस को बधाई देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, “इन परिणामों ने एक ओर जहां ईवीएम के प्रति संदेह पर मुहर लगा दी है, वहीं दूसरी ओर यह भी साबित किया है कि कर्नाटक में कांग्रेस आज भी सबसे लोकप्रिय राजनीतिक दल है.”

इसके साथ ही 30 टाउन म्यूनिसिपल काउंसिल की 714 सीटों में सबसे अधिक कांग्रेस को 322 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी यहां पर भी दूसरे नंबर(184 सीट) पर है. जेडीएस को 102 सीटें मिली हैं.

हालांकि 19 टाउन पंचायत की 290 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी आगे रही है. बीजेपी को 126, कांग्रेस को 97, जेडीएस को 34 और अन्य को 33 सीटों पर जीत मिली है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. हालांकि जेडीएस(37) और कांग्रेस (80) गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब रहे थे. 224 सदस्यों की कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी के 105 विधायक हैं.


Big News