अनुच्छेद 370 हटाने पर बंटी कांग्रेस पार्टी


congress party divided on scrapping of article 370

 

केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो अलग केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के कदम को लेकर कांग्रेस पार्टी दो भागों में बंट गई है. एक ओर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के इस कदम को ना केवल असंवैधानिक बताया है बल्कि राज्य के दो प्रमुख नेताओं महबूबा मुफ्ती और उमर अबदुल्ला की गिरफ्तारी की भी निंदा की है.

इसके बरक्स कांग्रेस के कुछ नेताओं ने केंद्र सरकार के इस कदम की सरहाना की है.

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा है, “जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश में उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूं. संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नहीं होते. लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित में लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूं.”

वहीं कांग्रेस के एक दूसरे नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 खत्म करने के कदम को मोदी सरकार 2.0 की नोटबंदी माना जा सकता है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं आशा करता हूं शांति और विकास के लिए यह कदम नोटबंदी के मुकाबले ज्यादा कारगर सिद्ध होगा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने भी मोदी सरकार के इस कदम का समर्थन किया है.

उन्होंने कहा, “मेरे राजनीतिक गुरू राम मनोहर लोहिया हमेशा से इस अनुच्छेद के खिलाफ थे. देरी से ही सही, इतिहास की एक गलती को आज सुधार दिया गया है. मैं इसका स्वागत करता हूं.”


Big News