कांग्रेस के घोषणा पत्र की दस अहम बातें


Congress launches campaign slogan Ab Hoga Nyay for Lok Sabha polls

 

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘हम निभाएंगे’ के टाइटल से जारी किया गया. मूल रूप से ये घोषणा पत्र कांग्रेस के विजन ‘न्याय’ के इर्द-गिर्द है. जहां कांग्रेस ने वो सब वादे किए हैं, जिनकी अब तक वो बात करती आ रही थी.

कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘गरीबी पर वार 72 हजार’ के नारे के साथ अपनी पार्टी का विजन मतदाताओं के समक्ष रखा.

घोषणा पत्र की 10 प्रमुख बातें;

1. ‘न्याय’ योजना के तहत हर साल गरीबों को 72 हजार रुपये देने का वादा. 20 फीसदी लोगों को प्रति माह 6,000 रुपये दिए जाएंगे.

2. कांग्रेस ने 22 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है. 10 लाख लोगों को ग्राम पंचायतों में रोजगार देने का वादा किया गया है. तीन साल तक युवाओं को कारोबार करने के लिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी.

3. कांग्रेस मनरेगा में काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 150 दिन करेगी.

4. किसानों के लिए अलग से बजट बनाने की बात कही गई है. कर्ज नहीं चुकाने पर किसानों को जेल नहीं होगी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तरह अन्य राज्यों में भी किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे.

5. कांग्रेस शिक्षा पर जीडीपी का छह फीसदी खर्च करेगी. इसके अलावा घोषणा पत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर जीडीपी का तीन फीसदी खर्च करने की बात कही गई है. ये मौजूदा खर्च का लगभग दो गुना है.

6. सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफस्पा) में संशोधन किया जाएगा. इसके तहत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय सशस्त्र बलों को विशेषाधिकार मिला हुआ है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि अफस्पा को संशोधित कर सुरक्षा बलों को मिली शक्तियों और मानवाधिकार के बीच संतुलन बैठाया जाएगा.

7. देशद्रोह को खत्म किया जाएगा. कांग्रेस ने आईपीसी की धारा 124ए को हटाने का वादा किया है.

8. दो साल के भीतर पेट्रोलियम तेल को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा.

9. कांग्रेस इलेक्टोरल बांड को खत्म कर राष्ट्रीय चुनाव फंड लाएगी.

10. ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को आवास के लिए जमीन दी जाएगी.


Big News