नोटबंदी भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला: कपिल सिब्बल


kapil sibal says why there is fluctuations in evm in dalit minority constituency

 

कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर नोटबंदी के दौरान हुए एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि नोटबंदी के दौरान मोदी सरकार ने बड़ी मात्रा में नोटों की बदली की है.

कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि नोट बदली करने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई थी. इस टीम में सभी विभागों के अधिकारी शामिल थे और इसका नेतृत्व अमित शाह ने किया था.

कांग्रेस ने दावा किया कि विभिन्न बैंको और कारोबारियों के पास से पैसे को इकट्ठा करके हिंडन एयर बेस में लाया गया था. यहां से 35 से 40 फीसदी के कमीशन पर पैसे को रिजर्व बैंक भेजा गया.

कपिल सिब्बल ने आगे कहा, “नोटबंदी भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है, यह दुखद है कि हमारी संस्थाएं सत्ताधारी दल की जांच करने की जगह विपक्षी नेताओं के यहां छापा मार रही हैं.”


Big News