रिपोर्टर डायरी: आखिरी वक्त में टिकट की जुगाड़ में कांग्रेसी नेता


reporter diary from bilal sabjwari

 

कांग्रेस दफ्तर में इन दिनों चहल पहल भरा माहौल है. सुबह से ही महाराष्ट्र और हरियाणा के लोगों का जमावड़ा दफ्तर पर दिखाई दिया.

दरअसल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले लोग नेताओं से मिलने आ रहे हैं ताकि आखिरी वक्त में भी टिकट का जुगाड़ लगाया जा सके.

पंजाब भवन में हरियाणा प्रदेश कमेटी को लेकर एक बैठक हो चुकी है और कल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो सकती है. इस वजह से नेताओं के बीच हलचल कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रही है.

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से इस बार हरियाणा के नेताओं में उम्मीद कुछ ज्यादा ही है.

पार्टी कार्यकर्ताओं में दो राज्य के चुनाव को लेकर काफी उत्साह है. हालांकि कुछ लोगों का अभी भी यह मानना है कि मोदी के मुकाबले जीत का सपना देखने में कोई बुराई नहीं है. महाराष्ट्र हो या फिर हरियाणा मोदी और उनकी टीम अनुच्छेद 370 जैसे राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनावी फसल काटने का पूरा प्लान तैयार कर चुकी है. वहीं कांग्रेस आर्थव्यवस्था, शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

महाराष्ट्र से आए कुछ लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान से मुलाकात कर राज्य की राजनीतिक परिस्थितयों और टिकट को लेकर लंबी चर्चा की. हालांकि फैसला सीईसी में किया जाना है, जिसकी 90 प्रतिशत स्क्रीनिंग कमेटी में की जा चुकी है.

बिहार में कांग्रेस उप-चुनावों में अपने दम पर अकेले लड़ने का प्रयोग करने जा रही है. अब यह प्रयोग कितना सफल होगा ये तो वक्त ही बताएगा. महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों में भी कांग्रेस पूरे दम खम से लड़ने को तैयार है.


Big News