बीजेपी सरकार की देन, बर्बादी को ‘यस’ प्रगति को ‘नो’: कांग्रेस


congress takes on bjp over yes bank crisis

 

कांग्रेस ने यस बैंक के मामले को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार में अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई और आर्थिक स्थिति का उपचार करने के मामले में वह ‘नीम-हकीम’ साबित हुई है.

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी एवं उनके विचारों ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”यस बैंक नहीं. मोदी और उनके विचारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.”

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तंज कसते हुए कहा, ”भारतीय अर्थव्यवस्था को भाजपा सरकार की नीतियों ने बर्बाद किया है- यस. क्या अर्थव्यवस्था की इस लचर हालत में भारतीय अर्थव्यवस्था पांच हजार अरब डॉलर के लक्ष्य को छू पाएगी- नो. भाजपा सरकार की देन. बर्बादी को येस, प्रगति को नो.”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया, ”भाजपा 6 साल से सत्ता में है. वित्तीय संस्थानों को नियंत्रित और विनियमित करने की उनकी क्षमता उजागर होती जा रही है.”

उन्होंने सवाल किया, ”पहले पीएमसी बैंक, अब यस बैंक. क्या सरकार बिल्कुल भी चिंतित नहीं है? क्या वो अपनी जिम्मेदारी से बच सकते हैं? क्या अब कतार में कोई तीसरा बैंक है?”

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ” पिछले छह साल से मोदी सरकार ने न सिर्फ अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी, बल्कि लोगों का जीना मुहाल कर दिया. लोग अपने खाते से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. लंबी-लंबी कतारें लगी हैं.”

उन्होंने सवाल किया, ”मोदी जी आखिर आप देश के लोगों को किस बात की सजा दे रहे हैं? आप किस बात का बदला इस देश से ले रहे हैं?”

खेड़ा ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा और उन पर गलतबयानी का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ”वित्तमंत्री बता रहीं थी कि ये संप्रग सरकार के वक्त के ऋण हैं.यस बैंक के ऋण पुस्तिका अगर आप देखेंगे तो पता चलेगा कि मार्च 2014 में ऋण 55,633 करोड़ रुपए था, मार्च 2015 में 75,000 करोड़ रुपए था, मार्च 2016 में 98,000 करोड़ रुपए था, मार्च 2017 में 1,32,000 करोड़ रुपए था, मार्च 2018 में 2,03,000 करोड़ रुपए था, तथा मार्च 2019 में 2,41,000 करोड़ रुपए था.”

खेड़ा ने कहा कि वित्त मंत्री को बताना चाहिए कि ये वृद्धि कैसे हुई?


Big News