नीति आयोग भंग कर फिर बनाएंगे योजना आयोग: राहुल गांधी


Rahul Gandhi's video viral of watching Film Articles 15

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे नीति आयोग को समाप्त कर देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि वे इसकी जगह योजना आयोग को फिर से मान्यता देंगे.

उन्होंने कहा कि नीति आयोग की स्थापना नरेंद्र मोदी ने सिर्फ इसलिए की है ताकि वे आंकड़ों में हेर-फेर कर सकें. राहुल ने कहा कि असलियत में इसका कोई उपयोग नहीं है. इसका मकसद सिर्फ नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग करना है.

उन्होंने एक ट्विट में कहा, “अगर हम सत्ता में आए, हम नीति आयोग को खत्म कर देंगे.”

उन्होंने कहा, हम इसकी जगह योजना आयोग को फिर से लाएंगे, इसमें जाने-माने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा, सदस्य संख्या 100 से कम रखी जाएगी.

साल 2014 में सत्ता में आई नरेंद्र मोदी सरकार ने योजना आयोग को खत्म कर नीति आयोग बनाया था.

योजना आयोग का गठन भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में 15 मार्च 1950 को किया गया था. इसका प्राथमिक कार्य पंचवर्षीय योजनाएं बनाना था. इसके विपरीत नीति आयोग को थिंक टैंक के रूप में प्रस्तुत किया गया.


Big News