केरल में कोराना वायरस के पांच नए मामले, भारत में कुल संख्या 39 तक पहुंची


coronavirus cases in India

  प्रतीकात्मक तस्वीर

केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से पूरे देश में संक्रमण के कुल 39 मामले सामने आ चुके हैं.

जिन पांच नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, उनमें से तीन लोग इटली की यात्रा से लौटे थे और बाकी दो उनके संपर्क में आए थे.

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में तीन और मामलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि करते हुए बताया था कि इसके मरीजों की संख्या बढ़कर अब 34 हो गई है.

मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही इसके मरीजों की कुल संख्या 34 हो गई थी.

बयान के अनुसार नए मामलों में दो मरीज लद्दाख और एक तमिलनाडु से है. लद्दाख के दोनों मरीज हाल ही में ईरान और तमिलनाडु का मरीज ओमान की यात्रा से लौटा है. मंत्रालय ने सभी मरीजों की स्थिति को स्थिर बताया है.

मंत्रालय से जानकारी के अनुसार भूटान में जिन दो अमेरिकी नागरिकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनके संपर्क में आए 150 से अधिक लोगों को एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत निगरानी में रखा गया है. इन लोगों ने भारत में भी विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया था.


Big News