वित्तीय संकट के मद्देनजर कॉक्स एंड किंग्स ने बंद की सेवा, कर्मियों को नौकरी छोड़ने का नोटिस


Cox & Kings canceled foreign trip in the wake of financial crisis

 

कॉक्स एंड किंग्स ने वित्तीय संकट के मद्देनजर अंतिम समय में यूरोप के लिए ग्रुप टूर को रद्द कर दिया जिसके बाद उसके शेयर में जबरदस्त कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही कंपनी ने मुंबई के मुख्य ऑफिस में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने का नोटिस दिया है.

टूर ऑपरेटर कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के शेयर में बड़ी गिरावट के बाद उसे बीएसई में कारोबार करने से रोक दिया गया है. कंपनी का शेयर पांच फीसदी लोअर सर्किट बैंड पर पहुंच गया है. कॉक्स एंड किंग्स के शेयर के मूल्य में पिछले साल की तुलना में 97 फीसदी की कमी आई है. बीएसई पर इसके एक शेयर का मूल्य घटकर 3.49 रुपये हो गया है. इससे एक दिन पहले कंपनी के एक शेयर का मूल्य 3.67 रुपये था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फंड नहीं मिलने की वजह से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने को कहा गया है, जिसके बाद मुंबई स्थित ऑफिस में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक करीब दो हजार कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिल पाया है.

टूर ऑपरेटर के प्रवक्ता ने कहा कि नकदी संकट की वजह से कंपनी करार को पूरा कर पाने में समर्थ नहीं है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि तीन महीनों के भीतर ग्राहकों की ओर से ली गई रकम लौटा दी जाएगी.

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक आईएटीए की ओर से  कंपनी के लिए लाइसेंस रद्द कर दिया गया क्योंकि एयर टिकट खरीदने के लिए कंपनी पास पैसे नहीं थे.

अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड ने कंपनी के हवाले से कहा है कि वह कई वित्तीय और रणनीतिक निवेशकों से बातचीत कर रही है बावजूद फंड प्राप्त करने में अनुमान से अधिक समय लग सकता है.


Big News