सीपीएम ने सुलेमानी पर अमेरिका कार्रवाई की निंदा की


cpm condemns us action on sulemani

 

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने इराक के बगदाद हवाईअड्डे पर अमेरिकी ड्रोन के हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत की निंदा की है.

सीपीएम पोलित ब्यूरो द्वारा जारी बयान में पार्टी ने कहा कि एक संप्रभु देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी की इस तरह से हत्या ट्रंप प्रशासन की ‘अंतरराष्ट्रीय दादागिरी’ को दर्शाने वाला कदम है.

पार्टी ने आगाह किया कि इसके पश्चिम एशिया और खाड़ी क्षेत्र में गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. निकट भविष्य में इस क्षेत्र में बढ़ने वाले संभावित टकराव और हिंसा के लिए अमेरिका जिम्मेदार होगा.

पार्टी पोलित ब्यूरो ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में अमेरिका की इस घृणित कार्रवाई को खारिज नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. पार्टी ने कहा कि इससे साबित होता है कि भारत सरकार किस प्रकार से अमेरिका की ‘पिछलग्गू’ है.


Big News