जमाल खशोगी हत्या मामले में सऊदी प्रिंस के खिलाफ पर्याप्त सबूत: UN


credible evidence against saudi arabia crown prince in murder of jamal khassogi

 

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की जांच करते हुए संयुक्त राष्ट्र की एक फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी हत्या के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को जिम्मेदार ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी जमाल खशोगी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में क्राउन प्रिंस और बाकी के अधिकारियों से से पूछताछ होनी चाहिए.

पिछले साल अक्टूबर में हुई जमाल खशोगी की हत्या पर सौ पन्नों का विश्लेषण पेश करते हुए संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत एग्नेस कालमार्ड ने कहा कि पत्रकार खशोगी की हत्या एक अंतरराष्ट्रीय अपराध है.

उन्होंने कहा कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या जानबूझर और पहले से ही तय करके हुई. उनकी हत्या के लिए सऊदी अरब अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के तहत जिम्मेदार है.

एग्नेस ने इस्तांबुल वाणिज्य दूतावास में हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग के आधार पर बताया है कि जमाल खशोगी को साऊदी अरब के अधिकारियों द्वारा दम घोंटकर मारा गया.

बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर इस बात का दबाव बनेगा कि वे ये बताएं कि वे जमाल खशोगी की हत्या के बारे में क्या जानते हैं. उनपर यह दबाव इसलिए बनेगा क्योंकि इस्तांबुल वाणिज्य दूतावास से प्राप्त रिकॉर्डिंग में साफ सुना जा सकता है कि सऊदी अरब का एक वरिष्ठ अधिकारी जमाल खशोगी से कह रहा है कि हम तुम्हें लेने आ रहे हैं. इससे पहले सऊदी अरब ने कहा था कि क्राउन प्रिंस को इस हत्या के बारे में कुछ भी नहीं पता है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सऊदी अरब और तुर्की गैरकानूनी तरीकों से हुई हत्यायों की जांच करने में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब ने खाशोगी की हत्या की जांच करने के लिए जो तरीका अपनाया, वो बहुत ढीला था.


Big News