इन पांच खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी वर्ल्ड कप


Answer to questions related to the World Cup

 

विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मेला क्रिकेट वर्ल्ड कप इस साल मई में शुरू होने जा रहा है. साल 2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा. जहां विश्व क्रिकेट की कई दिग्गज टीमें और खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे तो वहीं दूसरी ओर विश्व क्रिकेट के कई बेहतरीन खिलाड़ियों का यह आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है.

ऐसे पांच खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के बाद अलविदा कह सकते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी: भारत के सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी इस साल विश्व कप के बाद क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं. हालांकि हाल में उनके विश्व कप में हिस्सा लेने पर कुछ अनिश्चितता भी रही है, लेकिन धोनी यह स्वयं कह चुके हैं कि वह 2019 का विश्व कप खेलेंगे. 37 वर्ष के धोनी फिलहाल वनडे और टी-20 में भारत की ओर से खेल रहे हैं.

क्रिस गेल: वेस्ट इंडीज की ओर से चार वर्ल्ड कप खेल चुके क्रिस गेल साल 2015 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई विस्फोटक 215 रन की पारी के लिए जाने जाते हैं. बढ़ती उम्र और चोट के कारण इस पूर्व कप्तान ने ज्यादातर मौकों पर पिच से दूरी बनाए रखी है. साल 2019 का विश्व कप उनका भी आखिरी विश्व कप हो सकता है.

रॉस टेलर: साल 2006 में न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू करने करने वाले टेलर न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. साल 2018 इस खिलाड़ी के लिए बहुत बेहतरीन साल रहा है. उन्होंने इस साल खेले गए 11 वनडे में 639 रन बनाए हैं.

डेल स्टेन: स्टेन ने साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना आखिरी वनडे खेला था. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से स्टेन ने सबसे ज्यादा 477 टेस्ट विकेट लिए हैं. लेकिन गिरती फॉर्म और खराब प्रदर्शन के कारण ये विश्व कप उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है.

हाशिम अमला: 36 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए लम्बे समय तक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है. फिलहाल अमला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपनी फॉर्म पाने के लिए जूझ रहे हैं.अमला ने 27 शतक महज 167 पारियों में लगाए हैं. यह कारनामा करने वाले वह विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विश्व कप में अमला अच्छा प्रदर्शन कर एक शानदार विदाई लेना चाहेंगे.


Big News