उत्तरपूर्वी दिल्ली हिंसा: मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग और करावल नगर में कर्फ्यू


curfew imposed in four areas of delhi in caa violence stir

 

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर तीन दिन से जारी हिंसा के बीच उत्तरपूर्वी दिल्ली के चार इलाकों मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग और करावल नगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. दिल्ली पुलिस के विशेष कमिश्नर प्रवीर रंजन ने यह जानकारी दी है.

वहीं दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने उन खबरों को गलत बताया है जिनमें स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस द्वारा पर्याप्त पुलिसबल ना होने की बात कही गई है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि हिंसा में शामिल असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी कहा कि स्थित को नियंत्रण में लाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसबल और केंद्रीय सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

इस बीच दिल्ली पुलिस ने हिंसा के मामलों में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है.

इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉनस्टेबल समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 56 पुलिसकर्मियों समेत 186 लोग घायल हैं.

उत्तरपूर्वी दिल्ली में हिंसा 23 फरवरी को तब शुरू हुई जब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के पास नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली. मेट्रो स्टेशन से कुछ दूरी पर जाफराबाद में लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना दे रहे थे.


Big News