तमिलनाडु में दलित युवक को जबरन मानव मल खिलाए जाने पर युवक गिरफ्तार


Kashmir: Security forces detain Greater Kashmir journalist

 

तमिलनाडु पुलिस ने दलित युवक को जबरदस्ती मानव मल खिलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तिरुवरूर जिले के तिरुमंडुरई गांव के युवकों पर दलित को जबरन मानव मल खिलाने और उस पर पेशाब करने का आरोप है.

पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में है. पी कोल्लिमलाई नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि कल्लर समुदाय के शक्तिवेल, राजेश और राजकुमार नाम के तीन युवकों ने उन्हेें मानव मल खाने के लिए मजबूर किया.

कोल्लिमलाई ने बताया कि वह अपने काम से वापस घर जा रहा था जब इन तीनों लोगों ने उसे घेर लिया.

कोल्लिमलाई ने यह भी कहा कि उसके साथ ऐसा बर्ताव इसलिए किया गया क्योंकि तीन साल पहले एक मंदिर उत्सव के दौरान दोनों समुदायों के बीच झड़प हुई थी.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम के तहत शक्तिवेल और राजेश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है.


Big News