जन्मतिथि विशेष: अपनी आख़िरी सफलता नहीं देख पाए थे पंचम दा


death anniversary of rd burman

 

आज मशहूर संगीतकार आरडी बर्मन की 80वां जन्मदिन है. उनका पूरा नाम राहुल देव बर्मन था. हालांकि उन्हें फिल्मी दुनिया में पंचम दा के नाम से भी जाना जाता था. वो बॉलीवुड के महान संगीतकार एसडी बर्मन के पुत्र थे.

उनका जन्म 27 जून, 1939 को हुआ था. 4 जनवरी 1994 को महज 55 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. आख़िरी फिल्म जिसमें उन्होंने संगीत दिया था, वो थी 1942- ए लव स्टोरी. इस फिल्म के गाने और संगीत बहुत लोकप्रिय हुए थे. लेकिन इस सफलता को देखने से पहले आरडी बर्मन इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.

60 से लेकर 80 के दशक तक आरडी बर्मन ने कई सुपरहिट गानों में अपना संगीत दिया था. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया था. आशा भोसले और किशोर कुमार के साथ उनकी जोड़ी काफी सफल रही. आशा भोसले से उन्होंने बाद में शादी भी की थी. आशा भोसले से पहले उन्होंने एक शादी और की थी. उनकी पहली बीवी का नाम था रीता पटेल.

फिल्मी दुनिया में गुलज़ार, आरडी वर्मन और किशोर कुमार की तिकड़ी काफी कामयाब और मशहूर थी. इस तिकड़ी के बनाए गए गाने मुसाफिर हूँ यारों, ओ मांझी रे अपना किनारा, आने वाला पल जाने वाला है, फिर वही रात है, जाने क्या सोच कर नहीं गुजरा, राह पे रहते हैं, तेरे बिना ज़िंदगी से कोई शिकवा तो नहीं, इस मोड़ से जाते हैं और तुम आ गए हो, नूर आ गया है, काफी कामयाब हुए थे और आज तक हर किसी के जुबां पर चढ़े रहते हैं.

आइए आपको सुनाते हैं पंचम दा के कुछ ऐसे ही बेहतरीन नगमें –


Big News