उत्तरपूर्वी दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 53 हुई


deceased numbers increased to fifty three in delhi violence

 

उत्तरपूर्वी दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. अब तक जीटीबी अस्पताल ने 44, लोक नायक अस्पताल ने 3, राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने 5 और जग प्रवेश अस्पताल ने एक मौत की पुष्टि की है.

इस बीच दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में सुधार करते हुए नौ शेल्टर समितियों का गठन किया है. हिंसा के दौरान जिनके घर जला दिए गए उन्हें दिल्ली सरकार 25 हजार रुपये देगी. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि हिंसा के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक हिंसा के संबंध में अब तक 654 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. पुलिस के अनुसार अब तक 1820 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और 47 शांति समितियों का गठन किया जा चुका है.


Big News