आयात और निर्यात में कमी को येचुरी ने बताया अर्थव्यवस्था के लिए संकट


sitaram yechury criticises central government for decreasing corporate tax

 

देश का निर्यात कारोबार अगस्त माह में 6.05 प्रतिशत घटकर 26.13 अरब डॉलर रह गया. इस दौरान आयात भी एक साल पहले के इसी माह के मुकाबले 13.45 प्रतिशत घटकर 39.58 अरब डॉलर और व्यापार घाटा भी कम होकर 13.45 अरब डॉलर रहा. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

एक साल पहले अगस्त में व्यापार घाटा 17.92 अरब डॉलर था.

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि अगर निर्यात और आयात दोनों घट रहे हैं तो इसका मतलब अर्थव्यवस्था की गतिविधि का कम होना है. भारतीय अर्थव्यवस्था अभूतपूर्व संकट से जूझ रहा है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में जिन क्षेत्रों का निर्यात बढ़ा है उनमें लौह अयस्क, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मसाले और समुद्री उत्पाद शामिल हैं. वहीं इसके विपरीत रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरिंग सामान, पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में एक साल पहले के मुकाबले गिरावट रही.

आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में पेट्रोलियम आयात 8.9 प्रतिशत घटकर 10.88 अरब डॉलर रहा जबकि गैर- पेट्रोलियम उत्पादों का आयात 15 प्रतिशत कम होकर 28.71 अरब डॉलर पर आ गया.

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त के पांच माह के दौरान कुल निर्यात एक साल पहले की इसी अवधि में हुए निर्यात की तुलना में 1.53 प्रतिशत घटकर 133.54 अरब डॉलर रहा जबकि कुल आयात 5.68 प्रतिशत घटकर 206.39 अरब डॉलर का रहा.

सोना का आयात अगस्त में यह एक साल पहले के मुकाबले 62.49 प्रतिशत घटकर 1.36 अरब डालर रहा.


Big News