गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ यौन शोषण, प्रशासन-पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप


 

दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज की छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. घटना गार्गी के सालाना कॉलेज फेस्टिवल के दौरान हुई जब कुछ आदमी सिक्यूरिटी के बावजूद बंद दरवाजों के ऊपर से कूद कर वहां दाखिल हुए.

आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

छात्राओं और शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. उनके अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक बीते हफ्ते गुरुवार को फेस्टिवल में शाम 6.30 बजे दारू पीकर कुछ लड़के जबरन कॉलेज में दाखिल हुए.

ये कॉलेज उत्तरी-दक्षिणी दिल्ली में स्थित है.

एक छात्रा ने आरोप लगाया कि ‘ये 30-35 साल के पुरुष थे. उनमें से कुछ ने शराब पी रखी थी. हमारे पास इन पुरुषों की सिगरेट पीते हुए भी तस्वीर और वीडियो भी हैं.’

छात्राओं ने मौके पर मौजूद आरपीएफ और प्रशासन पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

एक छात्रा ने कहा, ‘कॉलेज में काफी भीड़ हो गई थी. मुझे तीन बार गलत तरीके से पकड़ा गया. मैं वहां से 40 मिनट तक बाहर नहीं निकल पाई. जब में एक खाली जगह पर पहुंचने में कामयाब हो गई… तभी एक आदमी मेरे पास मास्टरबेशन करने लगा. एक पहली वर्ष की छात्रा ने मुझे बताया कि 5-6 आदमियों ने घेरने केी कोशिश की.’

छात्राएं कॉलेज प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये से नाराज हैं. उन्होंने प्रशासन पर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगया है.

आज गार्गी कॉलेज की छात्राएं परिसर में इस घटना और प्रशासन के रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

एक न्यूज एजेंसी को कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रोमिला कुमार ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ये गंभीर घटना है पर मुझे इस पर कोई शिकायत नहीं मिली.’

पुलिस ने कहा कि उन्हें कॉलेज प्रशासन या छात्राओं की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. डीसीपी (दक्षिण) अतुल ठाकुर ने कहा कि वो मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने ने भी कोई शिकायत मिलने से इनकार किया.


Big News