दिल्ली विधानसभा चुनाव: 8 फरवरी को मतदान, 11 फरवरी को परिणाम


delhi legislative assembly election to be held on 8th February result on 11th

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा. मतदान 8 फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी. चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है. इस घोषणा के साथ दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव मुख्य रूप से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा. बीजेपी अभी तक अपनी तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा सामने नहीं कर पाई है.

दिल्ली में करीब डेढ़ करोड़ मतदाता हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि 13,750 बूथों पर मतदान होगा.

इससे पहले 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से रिकॉर्ड 67 सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 54.3 प्रतिशत मत मिले थे.

नामांकन की अंतिम तारीख 21 जनवरी है. वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है.


Big News