दिल्ली पुलिस ने 11 घंटे के बाद प्रदर्शन खत्म किया


Delhi Police ends protest after 11 hours

 

दिल्ली के पुलिसकर्मियों ने अपनी शिकायतों के निपटारे का आश्वासन मिलने के बाद लगभग 11 घंटे चला प्रदर्शन खत्म कर दिया.

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) सतीश गोलचा ने तीस हजारी अदालत परिसर में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प की घटना के बाद हड़ताल पर गए पुलिसकर्मियों से काम पर लौटने की अपील की और कहा कि इस संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी.

उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों को कम से कम 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

इससे पहले दिल्ली वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन को शांत करने के लिए पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पुलिस मुख्यालय पहुंचे और शांति की अपील की.

उन्होंने प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से कहा कि हम कानून के रखवाले हैं और अपना काम करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने आरोपियों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया.

दो नवंबर को तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई थी. इस दौरान पुलिस के एक वाहन में आग लगा दी गई थी.

वकीलों ने आरोप लगाया था कि उनके दो सहयोगी घायल हो गए. इसमें एक पुलिस की गोलीबारी में घायल हुआ. हालांकि, पुलिस ने गोली चलाने से इनकार किया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्किंग के मुद्दे पर कुछ वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस होने के बाद घटना ने गंभीर रूप अख्तियार कर लिया था.

अधिकारियों ने बताया कि झड़प के दौरान एक वाहन में आग लगा दी गई.


Big News