जेएनयू हिंसा: नकाबपोश उपद्रवियों के बारे में पुलिस को मिले अहम सुराग


delhi police got vital clues in jnu violence

 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के ऊपर नकाबपोश गुंडों द्वारा किए गए हमले में दिल्ली पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. दिल्ली पुलिस इस मामले को सुलझानी की कगार पर है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों और शिक्षकों के एकत्र होने के बाद पुलिस अतिरिक्त चौकसी बरत रही है.

इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस को अब तक 11 शिकायतें मिली हैं. पुलिस का कहना है कि इन शिकायतों को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया जाएगा.

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर देवेंदर आर्या ने बताया कि जेएनयू में वर्तमान हालत नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा जेएनयू प्रशासन के आग्रह पर कैंपस में पुलिस की उपस्थति बनी रहेगी.

उन्होंने आगे कहा कि सामान्य कपड़ों में पुलिस कैंपस के अंदर और वर्दी में बाहर उपस्थित रहेगी.


Big News