दिल्ली हिंसा से भारत माता का कोई फायदा नहीं, देश के भविष्य का नुकसान: राहुल


rahul gandhi condemn khattar's comment on kashmiri women

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और कहा कि इस हिंसा से लोगों और भारत माता का कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि देश के भविष्य का नुकसान हुआ.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बृजपुरी में हिंसा की आग की चपेट में आए एक स्कूल का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह स्कूल भारत का भविष्य है. इसे जलाने से किसी को फायदा नहीं हुआ. हिंदुस्तान को जलाया जा रहा है उससे किसी को फायदा नहीं हुआ. इससे भारत माता और लोगों का कोई फायदा नहीं हुआ.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘सभी को मिलकर काम करना होगा. सबको साथ जोड़कर हिंदुस्तान को आगे बढ़ाया जा सकता है. भाईचार, एकता प्यार हमारी ताकत है. उसे यहां जलाया गया है. दुनिया में जो हमारी प्रतिष्ठा है उसे यहां जलाया गया है.’

राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा और मुकुल वासनिक, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद के. सुरक्षा और गौरव गोगोई और कुछ दूसरे नेता शामिल हैं.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दिनों भड़की हिंसा में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.


Big News