हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों ने डोनल्ड ट्रंप से मांगी मदद


Democracy supporters in Hong Kong asked for help from Donald Trump

 

हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक हजारों प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी झंडे के साथ वहां के अमेरिकी दूतावास की ओर मार्च किया और डोनल्ड ट्रंप से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. 14वें सप्ताहांत को हुए प्रदर्शन के दरम्यान प्रदर्शनकारियों ने सब-वे स्टेशन पर लगे पुलिस के बैरिकेड को आग के हवाले कर दिया. पिछले तीन महीने से यह प्रदर्शन चल रहा है.

मार्च की शुरुआत शहर के चैटर गार्डन पार्क से हुई. प्रदर्शनकारी प्रस्तावित हांगकांग मानवाधिकार और लोकतंत्र अधिनियम 2019 को अमेरिकी संसद में पारित करवाना चाहते हैं.

कुछ प्रदर्शनकारी अंग्रेजी में लिखे ‘प्रेसिडेंट ट्रंप हांगकांग को स्वतंत्र करो’ के नारे के साथ प्रदर्शन करते दिखे. इस दरम्यान वे अमेरिकी राष्ट्रगान गा रहे थे.

एक प्रदर्शनकारी के हवाले से सीएनएन ने कहा कि हम अमेरिका की तरह स्वतंत्रता और लोकतंत्र चाहते हैं, अमेरिका एक लोकतांत्रित देश है. डोनल्ड ट्रंप को उनके लोगों ने चुना है. हम भी यही चाहते हैं.

शांतिपूर्ण शुरुआत के बाद मार्च में शामिल प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने कई जगहों पर हिंसा की. प्रदर्शनकारियों ने सब-वे दरवाजे पर ग्रैफिटी लिखकर विरोध किया और कई दरवाजे तोड़ डाले.
प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को हांगकांग के सबसे व्यस्त सेन्ट्रल सब-वे स्टेशन से हिरासत में लिया गया है.

हाल में चीन की सरकार ने विवादित प्रत्यर्पण बिल को वापस ले लिया है. लेकिन उसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने विरोध जारी रखा है. लोकतंत्र समर्थकों ने प्रत्यर्पण बिल को वापस लेने सहित पांच मांगे रखी हैं जिनमें आंदोलन के दरम्यान हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई भी शामिल है.

चीन की सरकार ने दूसरी मांगों को मानने से इनकार कर दिया है. चीन के न्यूज मीडिया में अमेरिका पर आंदोलनकारियों को भड़काने के आरोप लगे हैं. अमेरिका ऐसे किसी भी आरोप से इनकार करता रहा है.


Big News