कर्नाटक में राजनीतिक और जनतांत्रिक मूल्यों की हार हुई: कांग्रेस


democratic and political values defeated in karnataka says congress

 

कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के विश्वास मत में विफल हो जाने और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.

पार्टी की तरफ से महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि कर्नाटक में बीजेपी द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त से राजनीतिक शुचिता और जनतांत्रिक मूल्यों की हार हुई है. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में इससे पहले ऐसी घृणित राजनीति कभी नहीं हुई.

कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया कि कर्नाटक की गठबंधन की सरकार को केंद्र सरकार, राज्यपाल, महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व के सामूहिक कुटिल प्रयासों द्वारा गिराया गया.

पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने बागी विधायकों को काला धन और मंत्री पद का लालच देकर ये पूरा नाटक खड़ा किया, बीजेपी ने विधायकों को ब्लैकमेल करने के लिए ईडी और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों का भी दुरुपयोग किया.

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि सरकार को गिराने के लिए बीजेपी ने अब तक की सबसे विध्वंशकारी राजनीति और सबसे बड़े हवाला लेनदेन का सहारा लिया.

पार्टी ने कहा कि बागी विधायकों को पैसे देने की बात करते हुए बीजेपी नेताओं के वीडियो को विधानसभा में दिखाया गया, इससे साफ पता चलता है कि सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की.

पार्टी ने कहा कि जनतांत्रिक मूल्यों के बचाव के लिए कांग्रेस और जेडी (एस) ने ना केवल विधानसभा में बल्कि सुप्रीम कोर्ट और सड़कों पर भी लड़ाई लड़ी, राजनीतिक शुचिता को बनाए रखने के लिए जिन विधायकों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी का साथ दिया, वे सभी असीम सम्मान के हकदार हैं.

पार्टी ने आगे कहा कि हालांकि बीजेपी को संख्या बल के मामले में विधानसभा में जीत हासिल हो सकती है, लेकिन कांग्रेस और जेडी (एस) को नैतिक जीत हासिल हुई है.

अंत में पार्टी ने कहा कि बीजेपी द्वारा कांग्रेस सरकार गिराए जाने के इस अनैतिक और निर्लज्ज कदम के खिलाफ पार्टी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.


Big News