आश्वासन के बावजूद आज आईएमए की देशव्यापी हड़ताल


indian medical association announced strike for doctors saftey

 

आईएमए आज बंगाल में डॉक्टर पर भीड़ द्वारा किए गए हमले के विरोध में देशव्यापी हड़ताल कर रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमले के विरोध में आज देश भर में गैर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं रद्द रहेंगी.

पश्चिम बंगाल में जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल का खामियाजा रोगियों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि  छठे दिन भी सरकारी अस्पतालों और कॉलेजों में सेवाएं बाधित रहीं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक दिन पहले राज्यों से डॉक्टरों एवं मेडिकल पेशेवरों की किसी भी प्रकार की हिंसा से सुरक्षा के लिए विशेष कानून लागू करने पर विचार करने को कहा था जिसके बाद आईएमए की यह घोषणा सामने आई है.

एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक रोगी की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा दो डॉक्टरों के साथ मारपीट किए जाने के बाद चिकित्सकों की हड़ताल शुरू हुई.

संबंधित खबरें: डॉक्टरों से मारपीट को राजनीतिक रंग दे रही हैं बीजेपी और ममता: PMSF

शीर्ष मेडिकल संस्था ने डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों पर और अस्पतालों में इस तरह की हिंसा से निपटने के लिए व्यापक केंद्रीय कानून की मांग की.

आईएमए के बयान के अनुसार हिंसा के दोषियों के लिए कड़े दंड के प्रावधान को केंद्रीय कानून में शामिल किया जाना चाहिए और भारतीय दंड संहिता तथा अपराध दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में उपयुक्त संशोधन होना चाहिए.

बयान के अनुसार, आउटडोर पेशंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) सेवा सहित गैर जरूरी सेवाएं 17 जून की सुबह छह बजे से 18 जून की सुबह छह बजे तक 24 घंटे के लिये बंद रहेंगी.

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आईएमए और दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) के प्रतिनिधियों से बात कर उन्हें आश्वासन दिया था.


Big News