क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं धोनी


Dhoni can join the BJP after retiring from cricket

 

महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीजेपी के साथ नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजय पासवान ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि धोनी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और इसके बारे में काफी पहले से बातचीत चल रही है.

बीजेपी नेता ने कहा, “हालांकि इसके बारे में काफी पहले से बातचीत चल रही है लेकिन अंतिम निर्णय उनके(धोनी) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ही होगा.”

महेन्द्र सिंह धोनी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के कैंपेन ‘संपर्क फॉर समर्थन’ के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिल चुके हैं.

विश्व कप सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट को अलविदा कहने की अटकलें लगाई जा रही हैं.  महेंद्र सिंह धोनी रांची लौटेने वाले हैं. उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है और कहा जा रहा है कि यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था.

हालांकि कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि धोनी ने उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया है. समझा जाता है कि धोनी स्वदेश लौटकर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

झारखंड की राजधानी रांची के एक परिवार में सात जुलाई को जन्मे महेंद्र सिंह धोनी (38) ने अपनी योग्यता और जुझारूपन से विश्व क्रिकेट में एक अनूठा मुकाम हासिल किया है. उनकी सफलताओं को देखते हुये उन्हें पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. माही के नाम से लोकप्रिय धोनी आईसीसी की तीनों विश्व प्रतियोगिताएं जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं.


Big News