ट्रंप के दौरे के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया


different organisations protested against trump visit

 

ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडरीटी ऑर्गेनाइजेशन (एआईपीएसओ) ने दूसरे कई जन संगठनों के साथ मिलकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध किया. किसान, मजदूर, नौजवान और छात्र समेत समाज के सभी तबकों के लोग सैकड़ों की संख्या में विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

विरोध-प्रदर्शन में मौजूद नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति के भव्य स्वागत को लेकर भारत सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दावे से बड़ा झूठ कुछ नहीं हो सकता कि भारत-अमेरिका के बीच खास रिश्ता है और ट्रंप के इस दौरे से भविष्य में भारत को द्विपक्षीय रिश्ते में लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि ट्रंप की यात्रा के हफ्तों पहले भारत को अमेरिका के साथ व्यापार करने वाले विशेष तरजीह वाले देशों की सूची में से हटा दिया गया है.

संगठनों ने कहा कि ट्रंप की यात्रा का असल मकसद भारत के बाजार पर कब्जा करना है और अमेरिकी कॉरपोरेट्स के हितों को मदद पहुंचाना है. भारत सरकार इसके लिए जरूरी सारी शर्तों को मान रही है. रक्षा उपकरणों के उत्पादन और एलआईसी जैसी वित्तीय संस्थानों का निजीकरण कुछ ऐसे ही फैसले हैं.

संगठनों ने आगे कहा कि ट्रंप नफरत और कट्टरता की राजनीति करते हैं. ट्रंप एक तरफ अल्पसंख्यकों और अप्रवासियों के प्रतिकूल राजनीति करते हैं और दूसरी तरफ अमेरिकी कॉरपोरेट एजेंडे को बढ़ाने का काम करते हैं जो मजदूरों के हित और पर्यावरण का मूल तौर पर विरोधी है.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत को ट्रंप के दौरे से कुछ नहीं हासिल होने वाला. इसके विपरीत भारत बहुत कुछ खोने जा रहा है. ट्रंप की विदेश नीति की कई देशों मसलन क्यूबा, फिलिस्तीन, ईरान, इराक, सीरिया, वेनेजुअला, और बोलीविया के ऊपर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है. इसीलिए देश भर में लोकतांत्रिक और प्रगतिशील समूहों ने ट्रंप की यात्रा का विरोध करने का फैसला लिया है.

ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडरिटी ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव पल्लब सेनगुप्ता और आर अरूण कुमार ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित किया. इनके अलावा सीपीआई के महासचिव डी राजा, सीपीएम के पोलित ब्यूरो सदस्य निलोत्पल बसु, सीपीआई (एमएल) की सुचेता डे, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के आरके शर्मा, फोरम फॉर ट्रेड एंड जस्टीस की लीला, एआईडीडब्लूए की पुण्यवती, सीईटीयू जेएस मजूमदार, एआईवाईएफ के तिरुमलई, एआईएआईएफ के नरेंद्र शर्मा, एसएफआई के मयुक बिस्वास, एआईडीएसओ के प्रशांत, केवाईएस के भीम, एमईएस के संतोष कुमार और आईसीटीयू के नरेंद्र ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई सभा को संबोधित किया.


Big News