ग्रीनलैंड बेचने से इनकार पर खफ़ा हुए ट्रंप, रद्द किया डेनमार्क का दौरा


donald trump said india other countries must fight terrorists in afghanistan

 

ग्रीनलैंड खरीदने की अपनी रुचि को डेनमार्क की प्रधानमंत्री द्वारा बेतुकी बताए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपना डेनमार्क का दौरा स्थगित कर दिया है.

ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, “डेनमार्क बेहद विशेष देश है और यहां कमाल के लोग रहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेड्रीक्सेन की इस टिप्पणी के बाद के वे ग्रीनलैंड की बिक्री में रुचि नहीं रखती हैं, मैं दो सप्ताह के बाद प्रस्तावित अपने दौरे को आगे बढ़ा रहा हूं.”

पिछले सप्ताह पता चला था कि ट्रंप ने कई मौकों पर ग्रीनलैंड को डेनमार्क सरकार से खरीदने की रुचि दिखाई है और व्हाइट हाउस इस ओर प्रयास कर रहा है.

18 अगस्त को ट्रंप ने इन खबरों को स्वीकृति देते हुए कहा था कि ग्रीनलैंड डेनमार्क को नुकसान पहुंचा रहा है और वे इसे खरीदने में रुचि रखते हैं.

ट्रंप के इस बयान के बाद डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ग्रीनलैंड बिक्री के लिए नहीं है. ग्रीनलैंड डेनिश नहीं है. ग्रीनलैंड सिर्फ और सिर्फ ग्रीनलैंड का है.


Big News