कोरोना वायरस: सार्क देशों के प्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तैयार रहें, घबराएं नहीं’


don't panic be prepared pm modi says to saarc

 

कोरोना वायरस संकट के बीच सार्क देशों के प्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि तैयार रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने का मूल मंत्र ‘तैयार रहो और घबराओ मत’ है.

उन्होंने आगे कहा, ‘प्राचीन समय से ही हमारे समाजों और लोगों के बीच गहरे और मजबूत संबंध हैं. इसलिए हम सबको मिलकर तैयारी करनी चाहिए, काम करना चाहिए और सफलता हासिल करनी चाहिए.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमने जनवरी के मध्य से ही भारत आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी. इसके साथ ही हमने धीरे-धीरे यात्रा पर भी प्रतिबंध लगाए हैं. कोरोना वायरस के भय से निपटने के लिए धीमे-धीमे एक-एक कदम उठाने की जरूरत है. हमने अतिसंवेदनशील समूहों की सहायता के लिए विशेष कदम उठाए हैं.’


Big News