कश्मीर में डीएसपी के साथ हिजबुल और लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार


china makes fresh attempt to raise kashmir issue in unsc

 

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को डीएसपी देविंद्र सिंह के साथ हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. दक्षिण कश्मीर में कल एक सर्च ऑपरेशन के दौरान कुलगाम में मीर बाजार के पास नेशनल हाइवे से ड्राइवर समेत इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

डीएसपी देविंद्र सिंह को उस समय हिरासत में लिया गया जब वो आतंकी और पूर्व पुलिस अधिकारी नावीद अहमद या नावीद बाबू और रफी अहमद के साथ गाड़ी में मौजूद थे.

डीआईजी दक्षिण कश्मीर अतुल गोयल की निगरानी में चल रहे ऑपरेशन के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एक संदिग्ध वाहन के दक्षिण कश्मीर के वाम्पोह में आने की विशेष सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया.

डीएसपी सिंह 1990 से आतंक विरोधी अभियानों का हिस्सा रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को उनकी गाड़ी से पांच ग्रेनेड मिले हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद श्रीनगर में त्राल स्थित डीएसपी के घर पर छापे के दौरान दो एके-47 राइफल भी बरामद की गई.

काजीगुंड थाने में मामले की एफआईआर दर्ज की गई है.

सूत्रों के मुताबिक सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. डीएसपी देविंद्र सिंह ने दावा किया कि उन्होंने दोनों आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए राजी कर लिया था और इसलिए वो उन्हें लेकर पुलिस के पास जा रहे थे. जबकि दोनों आंतकियों ने इस बात का जिक्र नहीं किया. उनका कहना है कि वो जम्मू में दो महीने के कैंप में हिस्सा लेने जा रहे थे.

इस मामले में फिलहाल जांच जारी है.


Big News