मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ शिकायतों पर फैसला लेगा चुनाव आयोग


civil society demands reversal of ec order

 

पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग कल बैठक करेगा. चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की थी कि चुनाव आयोग मोदी और अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

अपनी याचिका में कांग्रेसी नेता सुष्मिता देव ने कहा था कि दोनों अपने भाषणों से समाज में नफरत फैला रहे हैं और राजनीतिक फायदे के लिए सेना का जिक्र अपने भाषणों में कर रहे हैं.

वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस याचिका का जिक्र मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के सामने किया था, हालांकि उन्होंने मोदी और अमित शाह का साफ-साफ नाम नहीं लिया था.

कांग्रेस की महिला विंग की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने अपनी याचिका में कहा कि 10 मार्च के बाद से कांग्रेस पार्टी ने छह ऐसे मौके गिनाए हैं, जिनमें मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

इस याचिका में अमित शाह के ऊपर भी दो बार आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है.


Big News